पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिस पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सफल विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।
मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा कि, ”पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई।
कुल 281327 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 274400 उत्तीर्ण हुए। ओवरऑल रिजल्ट 97.54 फीसदी रहा। तात्कालिक परिणाम वर्ष 2019 और कोविड काल के मापदंडों से 11.98 प्रतिशत अधिक है।”

उल्लेखनीय है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के परिणाम में हर बार की तरह पंजाब की लड़कियों ने प्रथम 3 स्थान पर कब्जा जमाया है।
फरीदकोट के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट सुखिया ने इन नतीजों में इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस स्कूल की 2 छात्राओं ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है।
इसी स्कूल के गगनदीप कौर और नवजोत ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा मानसा की हरमनदीप कौर तीसरे नंबर पर रही हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10वीं के नतीजों में पहले 3 स्थान हासिल करने वाली लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस उपलब्धि के लिए छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं के नतीजे आज घोषित किए गए। हमारी बेटियों ने फिर बाजी मारी है। फरीदकोट जिला पहले व दूसरे स्थान पर और मानसा जिला तीसरे स्थान पर है। सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई और माता-पिता-शिक्षकों को भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वादे के मुताबिक टॉप करने वाले बच्चों को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
पहले 3 स्थानों पर लड़कियों ने मारी बाजी
रिजल्ट की घोषणा करते हुए शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंदर भाटिया ने कहा कि संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया, फरीदकोट की छात्रा गगनदीप कौर पुत्री गुरसेवक सिंह ने 650 में से 650 अंक हासिल कर पहला स्थान, इसी स्कूल की नवजोत 648 अंकों के साथ दूसरे और जिला मानसा के सरकारी हाई स्कूल मंडाली की हरमनदीप कौर ने 646 अंकों के साथ पूरे पंजाब से तीसरा स्थान हासिल किया है। 12वीं के रिजल्ट की तरह इस बार भी पहले 3 स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है। निजी स्कूलों की तुलना में इस बार सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

- CM के निर्देश पर अमल : राशन-पेंशन के लिए भटक रहे लोगों के लिए इस जनप्रतिनिधि ने उठाया यह कदम…मांग पर जिला पंचायत से जारी हुआ ये लेटर…
- CG में पानी की बर्बादी : मोबाइल, मछली के बाद अब रेत के लिए तस्करों ने बहा दिया लाखों लीटर पानी, एनीकट के 5 गेट खोलते तक कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रियों को दिखा सांप, मचा हड़कंप, इटारसी में आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन
- अनुशासनहीनता पर कार्रवाई: BJP ने सुशील तिवारी को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद से हटाया, VD शर्मा के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट
- बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग : ट्रेड यूनियन, खिलाड़ी संगठन और नागरिकों ने किया प्रदर्शन, कहा – देश की अभिमान महिला पहलवानों के साथ मोदी सरकार का बर्ताव शर्मनाक