रायपुर. जिले में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर सकारात्मक मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए विभाग ने  पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 17 चिकित्सा मनोवैज्ञानिक छात्रोंकी सेवाएं स्वैच्छिक सेवा प्रदाता के रुप में लेने का फैसला किया है.

यह परामर्श ज़िले में टेलीमेडिसिन द्वारा आवश्यकता अनुसार दिया जाएगा. संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी टेलीमेडिसिन के माध्यम से अपने क्षेत्र के मानसिक स्वास्थ्य से पीडित को परामर्श दिलायेगें.

https://lalluram.com/quarentine-centre-corona/

मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिकों द्वारा स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर डॉ मीरा बघेल ने बताया कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग से अनुबंध करते हुए जिले के समस्त विकासखंड में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर करने के लिए स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने के लिए मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रियमवदा श्रीवास्तव के सहयोग से 17 मनोवैज्ञानिकों का सहयोग लिया जाएगा. इसमें 5 आरंग, 5 अभनपुर,3 धरसींवा, 2 रायपुरऔर 2 तिल्दा में स्वैच्छिक सेवा के तहत टेलीमेडिसिन के माध्यम से अपने क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य से पीडित परामर्श ले सकते हैं.

सेवा प्रदाता को क्या करना होगा

समस्त सेवा प्रदाता को एक रजिस्टर संधारित करना होगा जिसमें सेवा ग्राही का नाम, पता, नंबर, परिणाम सकारात्मक एवं नकारात्मक संकेत होंगे. प्रतिदिन की रिपोर्ट मानसिक स्वास्थ्य इकाई जिला रायपुर को भेजी जाएगी . परामर्श दाताओं को प्रतिदिन कम से कम 25 काउंसलिंग करना अनिवार्य होगी .

कहॉ कहॉ से मिलेगी सेवा

आरंग में राहत केंद्र भानसोज ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरफ़ौद,रीवा,चंदखुरी,कुरुदकुटेला के स्वास्थ्य केंद्रों से सम्पर्क कर मनोवैज्ञानिक परामर्श मानसिक स्वास्थ्य से पीडित लोग ले सकते है. अभनपुर में उपरवारा, अभनपुर, गोबरा नवापारा,तोरला, खोरपा, गुढियारी,खिलोरा के स्वास्थ्य केंद्र से मनोवैज्ञानिक परामर्श पीडित लोग ले सकते है. धरसींवा में सिलयारी,मांढर और दोंदेकलॉ बिरगॉव के स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क कर मनोवैज्ञानिक परामर्श पीडित लोग ले सकते है. तिल्दा में खरोरा, बंगोली,खैरखुट केस्वास्थ्य केंद्र से मनोवैज्ञानिक परामर्श ले सकते है. रायपुर में हिरापुर कबीरनगर और भाटागॉव, डीडी नगर के स्वास्थ्य केंद्र सेसम्पर्क कर मनोवैज्ञानिक परामर्श पीडित लोग ले सकते है.