कांकेर.  मुख्यमंत्री इन दिनों अपनी विकास यात्रा लेकर निकले हुए हैं. जहां वो बस्तर संभाग में ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे हैं. इसी क्रम में उनकी विकास यात्रा में एक अधिकारी को लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया है. दरअसल सीएम की यात्रा आज कांकेर में थी जहां उन्हें जनता का भी अपार सर्मथन मिल रहा था. लेकिन इसी बीच जन संपर्क अधिकारी एम.आर सहारे को लापरवाही बरतते देखा गया .

जिसके बाद जनसंपर्क आयुक्त  राजेश टोप्पो ने मामले को तुरंत  संज्ञान मेंं लिया और एम.आर सहारे को तत्काल निलंबित कर दिया. निलंबन के दौरान  सहारे को  संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ही  उपस्थिति रहना होगा. मामले की आधिकारिक पुष्टि खुद आयुक्त राजेश टोप्पो ने की है.

गौरतलब है सीएम रमन सिंह अपनी चौथाी पारी की तैयारियों के मद्देनजर विकास यात्रा लेकर निकले हुए हैं. जहां उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत मां दंतेशवरी के दर्शन करते हुए दंतेवाड़ा से की थी. उनकी ये यात्रा अगले 1 महिने में 64 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी. इस बीच रमन सिंह 68 स्थानों पर छोटी बड़ी सभाओं में 29500 के विकास कार्यों का लोर्कापण एवं भूमिपूजन करेंगे. इस निलंबन से यह साफ जाहिर है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर कितना संवेदनशील है कि वे कार्यक्रम के आयोजनों  के अलावा अपने अधिकारियों पर भी नजर बनाए हुए हैं.