सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की आज से शुरुआत हो गई है. प्रदेश में एक चरण में आयोजित इस अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक की उम्र के 36 लाख 25 हजार 940 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

तीन दिनों तक चलने वाले अभियान के पहले दिन 27 फरवरी को बूथ स्तर पर और 28 फरवरी व 1 मार्च को घर-घर जाकर छूट गए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. अभियान के लिए वैक्सीन तथा अन्य लॉजिटिक्स जिलों में उपलब्ध करा दी गई है. प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 14,504 बूथ बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : दुरदा पहाड़ी में जवानों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, बंदूक-पिस्टल के साथ भारी मात्रा में बारूद बरामद…

सुबह 8 से शाम 4 बजे तक इन बूथों में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलायी जाएगी. इन बूथों में 29,008 टीका दल कार्य करेंगे, जिनमें 58,015 टीकाकर्मी तैनात रहेंगे. टीकाकर्मी मूलतः स्वास्थ्यकर्मी, मितानिनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिकाएं हैं. अभियान के दौरान 2901 सुपरवाईजर सभी बूथों का सुपरविजन का कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें : पांचवें चरण की हो रही वोटिंग, 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, दिग्गजों ने डाला वोट