रायपुर. राज्य टॉस्क फोर्स की बैठक शनिवार को रायपुर में सम्पन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 जनवरी और 11 मार्च को प्रदेश भर में शून्य से पॉच साल तक के बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाई जायेगी. जिससे नौनिहालों को पोलियो से बचाया जा सकें. इस दौरान सुब्रत साहू ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित टीकाकरण के कवरेज को बढ़ाने पर बल देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
बैठक में प्रमुख सचिव साहू को जिला टीकाकरण अधिकारियों ने पहुँच विहिन क्षेत्रों की समस्यें बताई. जिस पर साहू ने समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा प्रमुख सचिव ने निजी अस्पतालों द्वारा किये जा रहे संस्थागत प्रसव व टीकाकरण की भी जानकारी ली. प्रमुख सचिव ने बलरामपुर, कवर्धा एवं जांजगीर-चांपा के 2-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित टीकाकरण का गहन अध्ययन किये जाने की बात कही.
साहू ने अगले माह होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान-2018 की तैयारी एवं योजनाओं की समीक्षा भी की. उन्होंने समस्त जिलों के कलेक्टर को जापानी बुखार इनसेफलाईटिस की जानकारी देने एवं संदेहास्पद प्रकरण की रिपोेर्टिंग पत्र के माध्यम से सूचित करने के निर्देश भी दिये गये. नियमित टीकाकरण व रिपोर्टिंग प्रपत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग भी लिया जावें.
आपको बात दे कि राज्य में नियमित टीकाकरण के कवरेज 2015-16 में बीसीजी 98.4ः और मीजल्स 93.9ः के अनुपात में तथा पोलियों 81.7ः रहा है और यह लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2002-04 में पूर्ण टीकाकरण 58 था जो बढ़कर 2015-16 में 76.4 हो गया. वही बीसीजी का कव्हरेज 98.4, ओपीवी 81.7 तथा मीजल्स टीका 93.9 फीसदी भी हो गया है.