रायपुर. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है. उन्होंने रायपुर पहुंचते ही संगठनात्मक तैयारियों और जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजीव भवन में धुंआधार बैठके ली है.
 
प्रथम बैठक प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम, गुरू बालदास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी से एकांत में चर्चा की. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी से मीडिया विभाग के कार्यो की जानकारी और जिला प्रवक्ताओं की प्रशिक्षण शिविर की जानकारी ली. 
 
पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की गतिविधियों की समीक्षा एवं अभी तक के कार्यो की जानकारी ली. इस दौरान पूर्व शहर जिला शहर अध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल, मदन तालेड़ा सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. 
 
पुनिया ने चुनाव प्रबंधन टीम की भी बैठक ली. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, संचार विभाग के सदस्य किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव अमित पांडेय, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा मौजूद थे.