रायपुर. कांग्रेस के नेता देवव्रत सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है उन्होंने अब तक कोई शिकायत नहीं की थी. वे कई बार मिले लेकिन कभी कोई शिकायत नहीं की. अब पार्टी छोड़ दिया है तो छोड़ दिया है. उन्हें कोई मनाने नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नाराज़गी की कोई बात नहीं थी. इसलिए मनाने की कोई बात ही नहीं है.

पुनिया ने पत्रकारों से ये बात कही. पुनिया का ये बयान उस वक्त आया है जब नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने देवव्रत सिंह को मनाने की बात कही थी. टीएस सिंहदेव ने कहा था कि देवव्रत सिंह को मनाया जाएगा. उन्हें मनाने की कोशिशें भी शुरु हो गई थी लेकिन अब लगता है कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं की इस कवायद पर पुनिया के बयान के बाद विराम लग जाएगा.

गौरतलब है कि सांसद और विधायक रह चुके देवव्रत सिंह ने पीसी करके इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी पर अपनी लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया. उनके जोगी कांग्रेस और बीजेपी में जाने की चर्चाएं शुरु हो गई लेकिन इसी बीच नया साल मनाने देवव्रत मुंबई चले गए.