कवर्धा. सहसलोहारा में जन अधिकार सभा में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, मोहम्मद अकबर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चैबे, चरण दास महंत, पूर्व सांसद देवव्रत सिंह सहित दर्जनों दिग्गजों का जमावडा.
कार्यक्रम में पीएल पुनिया ने सीडीकांड प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की. पुनिया ने कहा कि यूपीए की सरकार ने गरीब और किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई थी लेकिन भाजपा शासित राज्यों में योजनाओं को चलने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी काम हुए है कांग्रेस की ही देन है. कवर्धा मुख्यमंत्री का गृह जिला है लेकिन आज तक एक भी काम नहीं कराया. जो काम किया वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है. पुनिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में रमन सरकार का हर मंत्री घिरा हुआ है. ऐसे मंत्रियों के कारण प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है.
मो अकबर ने लोहारा की सभा में अपने किये गए कार्यो को चरणबद्ध तरीके से गिनाया. उन्होंने कहा कि रमन सरकार का कोई भी प्रत्याशी योग्य नहीं है. इसलिए बीजेपी हर बार नया प्रत्याशी खड़ा करता है. आज जो दो विधायक है वह भी आगामी चुनाव में बदल दिये जायेगें. क्योंकि दोनों विधायकों को यहा कुछ नहीं चलता. उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां केवल मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार वालों की चलती है. बाकी सब डमी हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आगामी चुनाव में नया प्रत्याशी खड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि धान का बोनस एक साल में दिया जा रहा है. इसे हर साल दिया जाना चाहिए.
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने गौहत्या को लेकर मामला उठाया. जबकि पूर्व विपक्ष के नेता रविंद्र चौबे ने कहा कि मोहम्मद अकबर को साजिश के तहत हराया गया था. क्योंकि अकबर विधानसभा पहुंचते हैं तो सरकार को पसीना आ जाता है.