हेमंत शर्मा, रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने पीएल पुनिया के बयान पर पलटवार किया है. सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का र्सिफ बोलना ही अच्छा लगता है. ज्ञात हो कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल होने पहुंचे पीएल पुनिया ने सीडी कांड को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ये बीजेपी का हथकंडा है. राजनीति में जब नहीं हरा पा रहे तो अब ये हथकंड़ा अपना लिया. पुनिया ने आगे कहा था कि सीडी बनाने और बांटने वाले से कोई पूछताछ नहीं हो रही है. सिर्फ लहराने वाले से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि सीडी कांड को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. जिसमें कुछ दिन पूर्व हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से सीबीआई की पूछताछ के बाद इस मामले ने और जोर पकड़ लिया है. आपको बता दें कि सीएम राजधानी में लाइवलीहुड कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे जहां उन्होंने पीएल पुनिया पर पलटवार किया है.
सीएम ने यहां 100 सिटर बालक और 50 सिटर बालिका छात्रावास का भी भूमिपूजन किया. और लाइवलीहुड कॉलेज के छात्रों से बात चीत भी किया. कार्यक्रम के दौरन रमन सिंह ने कहा कि लाइवलीहुड कॉलेज में सुरक्षा गार्ड से लेकर बीपीओ तक कि ट्रेनिंग दी जाती है. जो बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके हैं उनके लिए बड़ा केंद्र है. इसकी कैपिसिटी दुगुनी और तिगनी हो जायेगी . 150 से ज्यादा आवासीय परिसर बन रहे हैं. जिसमें छात्रों के लिए 100 सीटर और छात्राओं के लिये 50 सीटर का छात्रावास बन रहा है. कलेक्टर लगातार काम पर लगे है. इसके लिए मैं सभी बधाई देता हूं.