चंडीगढ़। पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उनके संपर्क में आए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवां ने भी खुद को एहतियातन आइसोलेट कर लिया है. वहीं राज्य में कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. यहां 24 घंटे में 434 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं एक मरीज ने लुधियाना में दम तोड़ दिया है. राज्य में 93 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच चुके हैं, जिनमें 79 मरीज ऑक्सीजन और 14 को ICU में रखा गया है.

मंत्री हरजोत बैंस

विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवां की सेहत ठीक

जेल मंत्री के संपर्क में आए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवां ने कहा कि उनकी सेहत ठीक है. कोविड नियमों के लिहाज से उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है. पंजाब में एक्टिव केस 2,688 पहुंच चुकी है. वहीं भगवंत मान सरकार पर इसे नियंत्रित करने के लिए कोई उपाय नहीं करने के आरोप लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में किसानों की खुदकुशी पर केंद्र और PAU के आंकड़े नहीं खा रहे मेल, केंद्र ने 18 साल में 1,805 तो पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने बताया 9,291 सुसाइड

लुधियाना और मोहाली में बढ़े कोरोना के मरीज

कोरोना के लिहाज से मोहाली में हालात काफी बदतर हो चुके हैं. मंगलवार को यहां 132 पॉजिटिव केस मिले. यहां पॉजीटिविटी रेट 15.55% रहा. मोहाली में इस वक्त सबसे ज्यादा 691 एक्टिव केस हो चुके हैं. लुधियाना में भी 1.95% पॉजीटिविटी रेट के साथ 66 केस मिले. पटियाला में 13.23% पॉजीटिविटी रेट के साथ 50 केस मिले. पंजाब में पिछले चौबीस घंटे में 3.65% पॉजीटिविटी रेट के साथ 434 पॉजिटिव केस मिले.

ये भी पढ़ें: पंजाब में टीचर बनने का शानदार मौका, 4 हजार 902 भर्तियां निकलीं, शिक्षा मंत्री ने कहा अभी आगे और मिलेंगे मौके, जानिए एग्जाम डेट और टाइम