Punjab: पंजाब में 3 दिन सरकारी बस ड्राईवरों की तरफ से हड़ताल का ऐलान किया गया है. 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक पंजाब में पी.आर.टी.सी और पनबस बसें नहीं चलेंगी. इसकी पहले भी जानकारी दी गई थी और
अब अपनी मांगों को लेकर पीआरटीसी और पनबस के कर्मचारी यूनियन ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन करने की तैयार कर लिए हैं.
पीआरटीसी और पनबस के कर्मचारी यूनियन अपनी मांग पूरी नहीं होने को लेकर बेहद नाराज हैं, इसे लेकर उन्होंने कई बार प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया अब अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए उन्होंने तीन दिन हड़ताल का निर्णय लिया है. हड़ताल के चलते बस स्टैंड भी बंद करने की योजना बनाई जा रही है. इसके चलते निजी बसों को बस स्टैंड में नहीं जाने दिया जाएगा.
इसके अलावा पी.आर.टी.सी और पनबस के कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब के प्रधान द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, पी.आर.टी.सी और पनबस के कर्मचारी 6 से 8 जनवरी तक सामूहिक हड़ताल पर होंगे. इस दौरान पंजाब के किसी भी हिस्से में कोई बस नहीं चलेगी हालांकि इस हड़ताल का सीधा असर आम लोगों पर होगा लेकिन इसके बाद भी यूनियन नेताओं ने यही कहा है कि उनके पास सरकार से अपनी मांगें मनवाने का कोई रास्ता नहीं है.
Punjab: अब 6 से 8 जनवरी तक पी.आर.टी.सी और पनबस के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य हड़ताल पर होंगे और 7 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरुर में स्थित निवास को घेरा जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक