चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तरनतारन जिले के असल उत्तर में पंजाब युवा प्रशिक्षण और रोजगार केंद्र (सी-पीवाईटीई) की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखी. पहले चरण में 5 करोड़ रुपए की लागत से 8.50 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस केंद्र में पंजाब के युवाओं को सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों में चयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
दिग्विजय ने तालिबान और आरएसएस में बताई समानता, कहा- दोनों महिलाओं को लायक नहीं समझते
सातवें राज्य स्तरीय ‘मेगा रोजगार मेले’ का भी उद्घाटन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सातवें राज्य स्तरीय ‘मेगा रोजगार मेले’ का भी उद्घाटन किया, जिसका लक्ष्य पूरे पंजाब में 2.5 लाख रिक्तियों को भरने का है और सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग की भी शुरुआत की गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी खोजने के लिए प्रौद्योगिकी पहली शर्त है, इसलिए युवाओं को तैयार करने के लिए मुफ्त कौशल प्रशिक्षण पहल शुरू की गई है.
पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को 15 सितंबर तक कोरोना टीका लगवाना अनिवार्य
‘मेरा काम मेरा मान’ कार्यक्रम की शुरुआत
सीएम ने ‘मेरा काम मेरा मान’ कार्यक्रम भी शुरू किया, जिसके तहत भवन और अन्य निर्माण श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को 2,500 रुपए का मासिक रोजगार सहायता भत्ता प्रदान किया जाएगा.
पंजाब: दिव्यांग छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू
भारत-पाक युद्ध का जिक्र
अमरिंदर सिंह ने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 9 सितंबर को लड़े गए सबसे बड़े टैंक युद्धों में से एक असल उत्तर की लड़ाई की 56वीं सालगिरह का भी जिक्र किया, जिसके फलस्वरूप भारत की जीत हुई.
Vector-Borne Scare: 48 Chikungunya Cases Reported from Bhopal
हवलदार अब्दुल हमीद को किया याद
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस लड़ाई में फॉर्थ ग्रेनेडियर्स के कंपनी क्वॉर्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद ने बहादुरी का प्रदर्शन किया और दुश्मन के कई टैंकों को बर्बाद कर दिया था. हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.