पंजाब/दिल्ली। एक तरफ पंजाब में 23 किसान यूनियनों ने आज से सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है और वे चंडीगढ़ की ओर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए कूच कर रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. भगवंत मान आप संयोजक केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं. इधर पंजाब में अपनी मांगों को लेकर किसान मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने की जिद कर रहे हैं, जिन्हें मोहाली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है. हालांकि किसानों ने पहला बैरिकेड तोड़ दिया. फिलहाल किसान दूसरे बैरिकेड पर धरना दे रहे हैं. वे राशन, सिलेंडर समेत पूरे सामान के साथ पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में 23 किसान यूनियनों का प्रदर्शन, गेहूं की फसल पर बोनस देने की मांग, 10 जून से धान रोपाई पर भी अड़े, अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए कूच करेंगे चंडीगढ़

आज सीएम भगवंत मान की किसानों के साथ होनी थी मीटिंग

बता दें कि आज किसानों को सीएम भगवंत मान ने सुबह 11 बजे मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन मीटिंग रद्द कर दी गई. वहीं सरकार ने सफाई दी है कि सीएम भगवंत मान का कार्यक्रम पहले से तय था. इस वजह से उनकी किसानों से मीटिंग नहीं हो सकी. भगवंत मान सरकार में अभी कैबिनेट विस्तार होना है. पंजाब सरकार में CM समेत 18 मंत्री बन सकते हैं. हालांकि अभी सिर्फ 11 ही मंत्री बने हैं. ऐसे में अभी 7 मंत्रियों की जगह बाकी है. कई अहम विभाग अभी सीएम भगवंत मान ने अपने पास रखे हैं. ऐसे में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम मान के बीच इस बारे में बातचीत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान ने लगाया जनता दरबार, ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम में सुनीं जनता की समस्याएं, मौका नहीं मिलने से कई लोग नाराज