Punjab CM Bhagwant Mann Dhuri Visit: धूरी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी के गांव ढढोगल में दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इन परियोजनाओं पर 17.21 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उद्घाटन से पहले वे शहीद सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पंजाब सरकार ने राज्य के सड़क ढांचे को मजबूत करने के लिए 2400 करोड़ रुपये की भारी-भरकम परियोजना शुरू की है, जिसके तहत पूरे राज्य में लिंक सड़कों का सुधार किया जाएगा.
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सरकार अपने सभी वादे पूरे करने में जुटी है. सड़कों, सफाई, स्ट्रीट लाइट और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सरकार का कहना है कि वह नहीं चाहती कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी हो. इसके लिए ड्रोन के जरिए सड़कों की स्थिति का जायजा लिया गया और अब इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है.
Also Read This: संगरूर में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली, सांप काटने से पिता-पुत्र की मौत

Punjab CM Bhagwant Mann Dhuri Visit
मुख्यमंत्री मान ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही. उन्होंने बताया कि पहले परियोजनाओं में ऊपर से हिस्सा तय होता था और सड़कों की गुणवत्ता से समझौता करना पड़ता था. अब कोई भी अधिकारी या नेता ठेकेदारों से रिश्वत नहीं मांगेगा. इसके लिए एक तालमेल कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्य शामिल होंगे.
Punjab CM Bhagwant Mann Dhuri Visit. सीएम मान ने कहा कि पहले एक-दो घरों में कारें होती थीं, लेकिन अब हर घर में कार है. इसलिए सड़कों की मरम्मत के लिए पैसे दिए जाएंगे, लेकिन कोशिश होगी कि मरम्मत की जरूरत ही न पड़े.
Also Read This: पंजाब में आज फिर से बरसेंगे बदरा… 14 अगस्त से बदलेगा मौसम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें