चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, सीएम भगवंत मान और प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. राज्य स्थित कपूरथला स्टेशन के डीआरएम को मिली चिट्ठी में सुल्तानपुर लोधी, लोहियां खास, फिरोजपुर छावनी, फगवाड़ा, अमृतसर और तरनतारन समेत कई रेलवे स्टेशनों उड़ाने की धमकी दी गई है. यह चिट्ठी जैश-ए-मोहम्मद द्वारा लिखे जाने की बात सामने आई है. हालांकि इस पर किसी तारीख या दिन का जिक्र नहीं है.
मीना बाजार की एक दुकान में लगी आग, धू-धूकर जला सारा सामान
स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह के नाम से आया खत
धमकी भरा ये पत्र कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन से मिला है. स्टेशन मास्टर के नाम से ये पत्र आया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्टेशन मास्टर ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया. गौरतलब है कि धमकी भरा पत्र इंग्लिश नोटबुक के पन्ने पर हिंदी में लिखा गया है. वहीं जिस लिफाफे में रखकर पत्र भेजा गया है, उस पर डाक टिकट भी लगी हुई मिली है, लेकिन किसी भी डाकघर की काले रंग की सील नही है.
21 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी
सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह ने कहा कि लेटर में सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर और जालंधर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों को 21 मई तक उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल समेत अकाली दल के नेता, जालंधर स्थित श्री देवी तालाब मंदिर, पटियाला के काल माता मंदिर समेत 21 जगहों को उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से है. थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह जांच में जुटे हुए हैं. पत्र में नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में 21 और 23 मई को बम धमाके करने के बारे में लिखा गया है. पत्र के एक पन्ने पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर के हवाले से कराची पाकिस्तान, जैश जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ खुदा मुझे माफ करेगा लिखा था.
सीवर के अंदर प्लास्टिक बीनने गए शख्स की जहरीली गैस से मौत, उसे बचाने गए ऑटो चलाक की भी गई जान
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक