Punjab Crime News: तरनतारन. पंजाब में अपराधितत्वों पर नकेल कसने के पुलिस कई प्रयास कर रही है. इस दौरान ही शनिवार की रात सीआईए स्टाफ तरनतारन के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ से जुड़े पांच गुर्गे को काबू किया. बताया का रहा है कि ये सभी पहले कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार इन सभी अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चार पिस्तौल बरामद किए गए हैं. जिनमें 3 पिस्टल 9 एमएम के बताए जा रहे हैं. सभी आरोपितों को रविवार की बात दोपहर आदलत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को सूचना मिली के जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल सिंह बाठ से जुड़े पांच गुर्गे इलाके में घूम रहे हैं और उनके पास खतरनाक असलहे भी है. यह गुर्गे टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस जानकारी के सामने आने के बाद सभी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है.

थाने में किया था हमला (Punjab Crime News)

आपको बता दें कि थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड धमाका करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक ग्रेनेड, दो विदेशी पिस्टल और 1 किलो 400 ग्राम हरोइन बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपितों की पहचान तरनतारन जिला के छापे गांव निवासी बलजीत सिंह और डंडे गांव निवासी गुरजीत सिंह के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि 17 दिसंबर की तड़के उन्होंने थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड फेंक कर धमाका किया था.