पंजाब सरकार ने आठ साल बाद डिपो होल्डरों का कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है। अब डिपो होल्डरों को 90 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे, जबकि पहले पचास रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलता था। इससे राज्य के 14400 डिपो होल्डरों को फायदा होगा।
यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 9792 नए राशन डिपो खोले जाएंगे। इसके लिए 5 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है।
मंत्री ने बताया कि पहले साल 2016 में डिपो होल्डरों की कमीशन बढाई गई थी। उस समय कमीशन में मात्र दस रुपए बढ़ाई गई थी। लेकिन अब इसे सीधे चालीस रुपए बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर मान लिया जाए कि एक डिपो होल्डर के 200 राशन कार्ड हैं। इन राशन कार्ड पर चार लोग जुडे़ हैं। इस हिसाब से पहले डिपो होल्डरों को कमीशन के रूप में 24 हजार 200 रुपए का फायदा होता था। लेकिन अब उन्हें 43 हजार 200 रुपए का फायदा सालाना होगा।
डिपो होल्डर द्वारा लंबे समय से यह मांग उनके समक्ष उठाई जा रही थी। इसके बाद पंजाब फूड सप्लाई विभाग ने एक केस बनाकर सीएम भगवंत मान को भेजा था। जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि अब कोशिश यही है पंजाब के लोगों का फायदा हो पाए।

अप्रैल 2024 से डिपो होल्डरों को हाेगी अदायगी
सरकार ने द्वारा कमीशन बढ़ाने के बाद अब डिपो होल्डरों को प्रति 90 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। सरकार ने यह आदेश अप्रैल 2024 से लागू किया है। साथ ही अब तक कमीशन 38 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। इस कमीशन में से पंजाब सरकार ने 17 करोड 40 लाख रुपए अपने खाते से देगी। वहीं डिपो होल्डरों को सालाना कमीशन के रूप में 78 करोड़ 40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
- उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हायर एजुकेशन को आधुनिक, नवाचारी और युवाओं के भविष्य के अनुरूप बनाने ठोस और प्रभावी कार्ययोजनाओं पर करें अमल
- CG Suspended News : ग्रीन क्रेडिट योजना में गंभीर लापरवाही, CCF ने प्रभारी रेंजर को किया निलंबित
- केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में मौसम बना रोड़ा, पहले दिन दी नहीं हो सका संचालन, 500 बुकिंग रद्द
- CM डॉ. मोहन को मिला गोल्ड अवार्ड: पाठ्यक्रमों में महानायकों की वीरता पढ़ाने का ऐलान, मंच से ACS को दिए निर्देश
- Odisha News : प्रदेश में उर्वरक संकट को लेकर सड़कों पर उतरी BJD, सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की हस्तक्षेप की मांग