Punjab Election 2025 Taran Taran Police Observer: तरनतारन. पंजाब स्टेट इलेक्शन कमीशन ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति आम चुनाव-2025 के लिए जिला तरनतारन के लिए आई.पी.एस. गुप्रीत सिंह को पुलिस ऑब्जर्वर अपॉइंट किया है. सीनियर आई.पी.एस. ऑफिसर गुणीत सिंह शनिवार को जिला तरनतारन पहुंच गए हैं और वे जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान सिक्योरिटी इंतजामों को सुपरवाइज करेंगे ताकि पूरी इलेक्शन प्रोसेस पूरी तरह से शांतिपूर्ण, फेयर और फ्री माहौल में पूरी हो सके.

Also Read This: कांग्रेस-अकाली दल का हिंसा और धांधली का इतिहास :कुलदीप धालीवाल

पुलिस ऑब्जर्वर गुरप्रीत सिंह आज तरनतारन पहुंचे और जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा किए गए सिक्योरिटी इंतजामों के बारे में जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को जरूरी गाइडलाइंस जारी कीं. पुलिस ऑब्जर्वर गुरप्रीत सिंह पेंडू विकास भवन के रेस्ट हाउस में रहेंगे और यहां चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए उनसे मुलाकात की जा सकती है. इसके अलावा गुरप्रीत सिंह से मोबाइल नंबर 99881-36351 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Also Read This: नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान को कहा दो टूक ! सिद्धू को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेंगे तभी वह लौटेंगे सक्रिय राजनीति में

पुलिस ऑब्जर्वर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, जिला तरनतारन में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्न माहौल में होंगे. उन्होंने वोटरों से अपील की कि वे बिना किसी डर या लालच के अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें.

Also Read This: मोगा : जमीनी विवाद में NRI चाचा ने भतीजे को मारी गोली, फिर चढ़ा दी गाड़ी