कई गुणा ज्यादा रिटर्न का लालच देकर पंजाब के एक व्यापारी से 1.5 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. व्यापारी को गोल्ड में इन्वेस्ट करने पर 15 महीने में दो गुना पैसा मिलेगा ये वादा किया गया था.

इस लालच के झांसे में आए राघोमाजरा निवासी व्यापारी जसविंदर ने दिल्ली के सुनार के पास नकदी और जेवर सहित 1.5 करोड़ रुपए का इनवेस्ट कर दिए. लॉकडाउन में व्यापारी ने जब रुपए मांगे, तब उसे खुद के साथ हुई ठगी का पता चला.

जांच के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने एक ही परिवार के सोमनाथ बब्बल, सुमन बब्बल, राजा बब्बल, विशाल बब्बल निवासी विकासपुरी नई दिल्ली पर केस दर्ज किया है. आरोपी सोमनाथ बब्बल का दिल्ली में रहने वाला भाई पीड़ित का दोस्त है. उसने व्यापारी से अपने भाई के कारोबार में पैसा लगाने के लिए कहा था. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों के झांसे में आकर उसने अपने दो दोस्तों से भी 50 लाख रुपए आरोपियों के बिजनेस में लगवाए थे.

IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी बाजी, 6 विकेट से RCB को पछाड़ा …

UPSC 2020 में शुभम कुमार ने किया टॉप… ऐसे लगाई 289 रैंक की छलाग

2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी UPSC टॉप 15 में… देखें तस्वीरें