Punjab News: लुधियाना. शादी के 1 साल के भीतर ही विवाहिता को परेशान करने वाले पति व ससुराल वालो ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. आग दुपट्टे में ही लगी जबकि विवाहिता ने खुद को एक कमरे में बंद कर आरोपियों से बचाव किया. थाना साहनेवाल पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर अगली कार्रवाई के लिए मलेरकोटला के थाना संदोड़ की पुलिस की मुकदमा भेजा है.

जाने पूरा मामला (Punjab News)

जानकारी के मुताबिक कंगनवाल निवासी हसीना बेगम की बेटी की शादी नवंबर 2022 को मलेरकोटला निवासी आरोपी सलीम खान से हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपी उसको कम दहेज लेकर आने की बात पर परेशान करने लगे. 7 अक्टूबर को उनकी बेटी की तबीयत काफी खराब थी. जब परिवार के लोगों को पता चला तो वह उसको मिलने के लिए मलेरकोटला गए. मलेरकोटला में आरोपियों ने उनके साथ झगड़ा कर वापस भेज दिया. कुछ ही देर बाद आरोपियों ने उनकी बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इलाका के लोगों ने पुलिस को फोन कर बुलाया तो मौके पर पहुंची थाना संदोड़ की पुलिस ने मौके से मिट्टी के तेल की कैन और जला हुआ दुपट्टा कब्जे में लिया. बाद मैं मायके के लोग उसको वहां से वापस लुधियाना लेकर आए.