Punjab News: चंडीगढ. शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ अब सिर्फ नाम का ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर रह जाएगा. मौजूदा समय में चंडीगढ़ से 2 इंटरनैशनल फ्लाइट्स का ऑप्रेशंस होता था लेकिन इस सप्ताह के बाद एक ही इंटरनेशनल फ्लाइट रह जाएगी.

एयरलाइंस कम्पनी एयर इंडिया एक्सप्रैस ने चंडीगढ़ से शारजाह फ्लाइट को बंद करने का फैसला किया है. एयरलाइंस ने जारी नोटिफिकेशन में 27 अक्तूबर को अंतिम उड़ान का हवाला दिया है जिसके बाद फ्लाइट बंद कर दी जाएगी.

नई फ्लाइट भी शुरू (Punjab News)

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ में विटर शेड्यूल 29 अक्टूबर से लागू होने जा विंटर सीजन में मिलाकर 9 डेस्टिनेशन और शामिल किए गए हैं. विंटर शेड्यूल में स्पाइसजेट 2018 के बाद से दोबारा ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है. अब इस्पाइसजेट चंडीगढ़ से वाराणसी के बीच सीधी शुरू करने जा रहा है. इस फ्लाइट के शुरू होने से काशी विश्वनाथ के दर्शनों को जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. यह से तीन घंटे की दूरी पर यात्री अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शनों को जा सकेंगे.