Punjab News:  मोहाली. इमीग्रेशन एजेंट पति-पत्नी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 15.75 लाख रुपये ठग लिये. आरोपितों ने युवक को फर्जी वीजा और पासपोर्ट थमा दिया. रुपये लेने और समय बीतने के बाद युवक ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित टाल-मटोल करते रहे. इस मामले में महिला एजेंट व उसके पति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

 आरोपी महिला की पहचान छवि शर्मा व उसके पति अरविंदर शर्मा निवासी सेक्टर-48सी चंडीगढ़ के रूप में हुई है. आरोपी छवि पर इससे पहले भी 12 से 15 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके हैं. आरोपी महिला ने सेक्टर-70 में स्टार फ्यूचर एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के नाम से कंपनी खोली हुई थी. आरोपी महिला फरार बताई जा रही है. जिला संगरूर के गांव दयालगढ़ के रहने वाले गुरतेज सिंह ने एसएसपी मोहाली को 22 नवंबर को शिकायत दी थी.

उन्होंने कहा था कि एक विज्ञापन के माध्यम से वह उक्त इमीग्रेशन कंपनी के संपर्क में आए. कंपनी प्रबंधक छवि शर्मा ने उन्हें सेक्टर-70 में अपनी कंपनी में बुलाया. उन्होंने कंपनी को अपनी बेटी सुमनप्रीत कौर और गुरसेवक सिंह निवासी गांव लोहा खेड़ा जिला संगरूर के साथ स्पाउस वीजा पर कनाडा भेजने के लिए कहा था. असंध क्षेत्र के गांव रुखसाना निवासी गुरदास सिंह ने बताया कि वह किसान है. वह विदेश जाने का इच्छुक था. उन्होंने करीब दो साल पहले इंटरनेट मीडिया पर पुरानी तहसील के सामने स्थित वल्र्ड वाइड टूर ट्रेवलस का विज्ञापन देखा. जिसके बाद वह अपनी बुआ के लड़के अवतार सिंह के साथ आरोपितों के ऑफिस पहुंचा.