Punjab News: कपूरथला थाना बेगोवाल पुलिस ने दो युवकों को विदेश पुर्तगाल भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में दंपत्ति सहित तीन ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में अभी किसी भी ट्रेवल एजेंट की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित अर्शप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह निवासी गांव मकसूदपुर ने बताया कि वह दोनों विदेश पुर्तगाल जाना चाहते थे. इस दौरान उनकी करनैल सिंह उर्फ गोगा, उसकी पत्नी सुरिंदर कौर उर्फ सलिंदर कौर व ईशु निवासी वार्ड नं. 26 मोहल्ला रामगढ़ होशियारपुर के साथ मुलाकात हुई. जिन्होंने उनसे कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है. कई लोगों को विदेश भेज चुके है और उन्हें भी विदेश पुर्तगाल भेज देंगे. वह उनकी बातों में आ गए और पुर्तगाल भेजने के लिए उन्हें 15 लाख रुपये दे दिए. जब कई माह बीत जाने पर भी उक्त लोगों ने उन्हें विदेश नहीं भेजा तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे. लेकिन उक्त लोगों ने उन्हें रुपये वापस नहीं किए. उल्टा उन्हें धमकियां देने लगे. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी को दे दी.

एसएसपी ने उक्त मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी. जिन्होंने जांच पड़ताल कर तीनों ट्रेवल एजेंटों पर लगे सभी आरोप सही पाए . जिस कारण पुलिस ने दंपत्ति सहित तीनों ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी आईपीसी व 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें