Punjab News: चंडीगढ़. सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने वीरवार को कहा कि राज्य सरकार जहां सभी वर्गों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है, वहीं आर्थिक तौर पर कमजोर, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयत्नशील है.
डॉ. कौर ने पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति उप योजना, पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास, वित्त कारपोरेशन और पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास और वित्त कारपोरेशन (बैंकफिंको) के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए.
कैबिनेट मंत्री ने बैठक के दौरान आशीर्वाद योजना और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत अदायगी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. इसके अलावा मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक योजना के तहत बनने वाले मालेरकोटला कॉलेज के बारे जमीन अधिग्रहण प्रमाणपत्र मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा. डॉ कौर ने एस.सी कारपोरेशन की विभिन्न ऋण योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को योजना के तहत जरुरतमंद व्यक्तियों को सक्षम बनाने के लिए कर्ज वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने और बैंक-टाई अप योजना के तहत पांच करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट के अधीन अधिक से अधिक मामले निपटाने के आदेश दिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए काम कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक