Punjab Panchayat Samiti Election: जालंधर. पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के लिए वोटिंग आज सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई. सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. लोगो में अच्छा उत्साह देखने को मिला है. कोहरे के बाद भी सुबह से ही लोग अपने मत का प्रयोग करने केंद्र तक पहुंचे.

Also Read This: जल्दी नशा मुक्त होगा पंजाब, सरकार ने छेड़ी मुहिम

Punjab Panchayat Samiti Election
Punjab Panchayat Samiti Election

आपको बता दें कि 1 करोड़ 36 लाख 4,650 से ज़्यादा वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें 7,164,972 पुरुष, 6,439,497 महिलाएं और 181 अन्य वोटर शामिल हैं. इस चुनावी मैदान में कुल 669 उम्मीदवार अपनी किस्मत का फैसला करने मतदान करेंगे. सुरक्षा को लेकर अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. किसी भी तरह की तकलीफ न हो उसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

Also Read This: डीआरआई की लुधियाना जोनल यूनिट ने की बड़ी कार्रवाई, 601 ग्राम विदेशी मूल का 24 कैरेट सोना बरामद

इन सबके बीच जालंधर के गांव कंगनीवाल में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के तहत मतदान के  शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले ही 84 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए. बुजुर्ग मतदाता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने कहा अच्छा लगता है अपने वोट का प्रयोग करना.

Also Read This: पंजाब की राजनीति में घमासान : नवजोत कौर ने मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा, मुख्यमंत्री ने किया पलटवार