लुधियाना. रेलवे ने होली के त्यौहार पर स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, नई दिल्ली, छपरा और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से अलग-अलग तारीख पर चलेंगी. रेलवे की तरफ से नई दिल्ली से शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन तक 22 मार्च और 29 मार्च को स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.

दिल्ली से यह ट्रेन रात 11:45 पर रवाना होगी और सुबह 4:40 पर लुधियाना स्टेशन पर पहुंची, जबकि सुबह 11:10 पर शहीद कैप्टन तुपार महाजन स्टेशन (ऊधमपुर) पर पहुंचेगी. जबकि शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) स्टेशन से यह ट्रेन 23 मार्च और 30 मार्च को चलेगी. रात 8:55 पर शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन (ऊधमपुर) से ट्रेन चलकर सुबह 9:30 पर नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी. नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से फैस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 24 मार्च व 31 मार्च को यह ट्रेन नई दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच चलेगी.

नई दिल्ली से रात 11:45 पर ट्रेन संख्या 4075 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए रवाना होगी. सुबह 4:16 पर यह ट्रेन लुधियाना स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद आरंभ होकर सुबह 11:40 पर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पहुंचेगी. जबकि माता वैष्णों देवी कटड़ा से यह ट्रेन 25 मार्च व 1 अप्रैल को नई दिल्ली के बीच चलेगी. श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यह ट्रेन रात 8:25 पर आरंभ होकर रात 2:50 पर लुधियाना स्टेशन पहुंचेगी. 10 मिन के स्टॉपज के बाद ट्रेन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी.


श्री माता वैष्णों देवी, कटड़ा से वाराणसी के बीच भी फैस्टिवल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 24 और 31 मार्च को श्री माता वैष्णों देवी, कटड़ा से वाराणसी के लिए चलेगी. रात 11:35 पर यह ट्रेन श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से शुरू होकर सुबह 5:50 पर लुधियाना स्टेशन पहुंचेगी. यहां से सुबह 6 बजे ट्रेन चलकर रात 11:55 पर वाराणसी पहुंचेगी. जबकि वाराणसी से यह ट्रेन 26 मार्च व 2 अप्रैल को रवाना होगी. वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 5:30 पर चलकर रात 1:20 पर सूबेदार गंज के लिए भी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी. सूबेदार गंज से यह ट्रेन 18 मार्च, 25 मार्च और 1 अप्रैल को रवाना होगी. वहां से शाम 4:10 पर चलकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6:08 पर लुधियाना स्टेशन पहुंचेगी और 6:18 पर रवाना होकर दोपहर 12:40 पर शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर पहुंचेगी. जबकि शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से यह ट्रेन 19 मार्च, 26 मार्च और 2 अप्रैल को सूबेदार गंज के लिए रवाना होगी. शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 3:55 पर रवाना होकर रात 9:25 लुधियाना स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 9:25 से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:50 पर सूबेदार गंज पहुंचेगी. इसके साथ ही गोरखपुर से अमृतसर के लिए भी स्पैशल ट्रेन चलाई जा रही है. गोरखपुर से यह ट्रेन 20 व 27 मार्च को लुधियाना स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां से 1:30 पर रवाना होकर सुबह 11:25 पर श्री माता वैष्णों देवी, कटड़ा पहुंचेगी.

train 7


शहीद कसान तुषार महाजन स्टेशन से चलेगी. दोपहर 2:20 पर ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:55 पर लुधियाना पहुंचेगी. लुधियान से यह ट्रेन 7:05 पर रवाना होकर 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. जबकि अमृतसर से यह ट्रेन 21 मार्च व 28 मार्च का चलेगी. अमृतसर से यह ट्रेन 12:45 बजे चलकर दोपहर 2:55 पर लुधियाना स्टेशन पहुंचेगी. लुधियाना से यह ट्रेन दोपहर 3:05 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:05 पर गोरखपुर पहुंचेगी. अमृतसर से छपरा के बीच भी स्मैशल ट्रेन चलाई गई है. छतरा से अमृतसर के लिए 22 मार्च व 29 मार्च को यह स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन 22 मार्च को सुबह 9:55 पर छपरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:55 पर लुधियाना पहुंचेगी. लुधियाना से ट्रेन 7:05 पर चलकर सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. जबकि अमृतसर से यह ट्रेन 23 व 30 मार्च को छपरा के लिए चलेगी. अमृतसर से ट्रेन दोपहर 12:45 पर छपरा के लिए रवाना होगी और दोपहर 2:55 पर लुधियाना स्टेशन पहुंचेगी. यहां से ट्रेन दोपहर 3:05 पर चलकर अगले दिन दोपहर 2 बजे छपरा पहुंचेगी.