Punjab Sacrilege Law 2025: सुल्तानपुर लोधी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बढ़ते मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेअदबी करने वालों के लिए कठोर सजा वाला नया कानून लागू किया है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हिम्मत न कर सके. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मानसिक असंतुलन का बहाना अब स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि इसी आधार पर कई आरोपी बच निकलते हैं.
सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के प्रति नतमस्तक होने के दौरान सीएम मान ने कहा, “यह दुखद है कि जिस गुरु से हम अपनी सुरक्षा मांगते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए हमें कानून बनाना पड़ रहा है. हमारे पास गुरु ग्रंथ साहिब के रूप में एक अनमोल खजाना है, जिसकी व्याख्या एक-एक अंग पर महीनों में भी पूरी नहीं हो सकती. लेकिन कुछ शरारती तत्वों को यह सब बर्दाश्त नहीं होता. अब सख्त कानून के तहत ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी, ताकि कोई और इस तरह की हरकत न कर सके.”
Also Read This: रमन अरोड़ा के बेटे को मिली बड़ी राहत, फिलहाल नहीं होगी गिरफ्तारी

Punjab Sacrilege Law 2025
पानी बचाने की अपील (Punjab Sacrilege Law 2025)
सीएम मान ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए जल संरक्षण को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने संत बलबीर सिंह सीचेवाल की काली बेईं नदी को स्वच्छ बनाने की मुहिम की सराहना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल पहले केवल 21% नहरी पानी खेती में उपयोग हो रहा था, जो अब बढ़कर 63% हो गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुरु साहिब के समक्ष यह संकल्प लें कि जहाँ भी संभव हो, पानी बचाएँगे.
उन्होंने काली बेईं में रोइंग और नौकायन शुरू होने को बड़ी उपलब्धि बताया और संत सीचेवाल की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता युवा टीम की सराहना की.
Also Read This: विजिलेंस ने फिर मारा छापा, मजीठिया के घर से जरूरी दस्तावेजों की खोज जारी
बुड्ढा नाला होगा साफ (Punjab Sacrilege Law 2025)
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब अगला लक्ष्य बुड्ढा नाले की सफाई है. इसके लिए संत बलबीर सिंह सीचेवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्होंने आश्वासन दिया कि बजट की कोई कमी नहीं होगी.
उन्होंने कहा, “गुरु ने 20 रुपये का लंगर शुरू किया था और उसका ब्याज आज भी चल रहा है. चाहे तुर्की में भूकंप आए, युद्ध हो या प्राकृतिक आपदा – गुरु का लंगर हर जगह पहुँचता है, भले ही रेड क्रॉस पहुँचे या न पहुँचे.”
Also Read This: पंजाब में फिर से बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें