पंजाब में गर्मी से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस बारिश से खड़ी फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. बीते दिन पंजाब के कई जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश हुई, हालांकि अब आगे मौसम के साफ रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से धूप खिलने की उम्मीद है. हालांकि, बीच-बीच में बादल भी छाए रह सकते हैं. सोमवार से तापमान में वृद्धि होगी और 16 अप्रैल से पंजाब के कई जिलों में लू चलने की संभावना है.

Also Read This: मनोरंजन कालिया ग्रेनेड केस में पुलिस को मिली एक और सफलता, एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

कई जिलों में बारिश का असर

पंजाब में चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़े. चंडीगढ़, मोहाली, अमृतसर और पटियाला में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है. मौसम केंद्र, चंडीगढ़ के अनुसार:

  • चंडीगढ़ में 10 मिमी वर्षा
  • अमृतसर में 4.4 मिमी वर्षा
  • फरीदकोट में 1.9 मिमी वर्षा
  • रोपड़ में 9.0 मिमी वर्षा
  • मोहाली में 2.5 मिमी वर्षा
  • पटियाला में 0.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई

वहीं लुधियाना में शाम 6:30 बजे के बाद मौसम ने करवट ली. तेज हवाएं चलने लगीं और आसमान में बादल छा गए, जबकि शाम 5 बजे तक तेज धूप थी.

फसलों को हुआ नुकसान

आपको बता दें कि किसानों को फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बेमौसम बारिश और तेज आंधी के कारण कई जगहों पर फसलें झुक गई हैं या जमीन से चिपक गई हैं. बारिश के चलते फसलों के सड़ने की आशंका भी जताई जा रही है.

Also Read This: सेवा करने आई किशोरी से ग्रंथी ने किया दुष्कर्म