Punjab Violence Allegations by Kuldeep Dhaliwal: चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता व विधायक कुलदीप धालीवाल ने अकाली दल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों का इतिहास हिंसा और धांधली का रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार के नेतृत्व में इस बार पंजाब के इतिहास में पहली बार जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहे हैं. धालीवाल ने कहा कि 14 तारीख को होने वाले इन चुनावों के लिए तैयारियां पूरी हैं. आज शाम तक उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची (स्क्रूटनी के बाद) जारी हो जाएगी, और कल से सभी पार्टियों के उम्मीदवार प्रचार में जुट जाएंगे.
Also Read This: नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान को कहा दो टूक ! सिद्धू को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेंगे तभी वह लौटेंगे सक्रिय राजनीति में

धालीवाल ने अकाली-काग्रेस सरकारों के दौरान इन चुनावों में हुई गुंडागर्दी और हुल्लड़बाजी के इतिहास को याद करते हुए कहा कि जार बार की तरह इस बार भी उनके नेताओं ने ऐसी ही कोशिशें की हैं. उन्होंने बीते विधानसभा हलका राजा सांसी के गांव पिंडी सैदां में हुई शर्मनाक घटना का जिक्र करते गए कहा कि बीती रात, हमारे जिला परिषद उम्मीदवार लखविंदर सिंह लक्खा और कुछ आप कार्यकर्ताओं पर काग्रेसी नेताओं ने गोलियां चलाई और हथियारों से हमला किया. यह अत्यंत निंदनीय है.
Also Read This: मोगा : जमीनी विवाद में NRI चाचा ने भतीजे को मारी गोली, फिर चढ़ा दी गाड़ी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


