Punjab Weather News: पूरा पंजाब शीतलहर के चपेट में है. लगातार बढ़ रही ठंडी ने लोगों को घरों में बंद कर कर दिया है. अलाव जलकर लोग ठंडी से बचने को कोशिश कर रहे हैं ,फिर भी ठंडी ने लोगों को परेशान कर दिया. आने वाले दिनों में और भी ठंडी बढ़ने की संभावना है. साथ ही बारिश और ओला गिरने से लोगों को परेशानी हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय है. इस समय पंजाब के आसपास दो चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है. एक पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के पास है और दूसरा हरियाणा में है. इसके अलावा गुजरात से पंजाब तक एक टर्फ सक्रिय है. यही वजह है कि पंजाब, हरियाणा में बारिश देखने को मिली. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी भी जारी है इसका असर पंजाब में नजर आ रहा हुआ है. आने वाले दिनों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी बनी हुई है.

Punjab Weather News: यलो अलर्ट जारी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजधानी दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ गई है.  शुक्रवार देर रात भारी बारिश हुई और कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. वहींआज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और मानसा में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अन्य सभी जिलों में कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.