पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Musewala) ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके लिए आज भी लोगों के दिलों में प्यार है. पूरी दुनिया में मूसेवाला के प्रशंसक (Musewala fans) मूसेवाला पर अपना प्यार बरसाते रहते हैं. इस समय भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो वायरल (video of Indian Army soldiers) हो रहा है. जो सिद्धू मूसेवाला के बंबिहा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में सेना के जवान बॉर्डर पर मूसेवाला के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए एचजीएस धालीवाल ने लिखा, “सीमा पार चल रहा सिद्धू का गाना, बंटवारा खत्म होता नजर आ रहा है.

शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. क्लिप देखने के बाद नेटिज़न्स भी इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो बहुत ही इमोशनल है. गाना सुनकर सरहद पार के लोगों का दर्द भी महसूस होता है. मैं सिर्फ शांति की दुआ करता हूं.

बता दें कि 29 मई को मानसा जिले में एक 28 वर्षीय पंजाबी सिंगर (पंजाबी सिंगर मूस वाला) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला 29 मई की शाम करीब साढ़े चार बजे घर से निकला था. उनके साथ पड़ोसी गुरविंदर सिंह और उनके भाई गुरप्रीत सिंह भी थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus