पुरी. पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में कल बुधवार को पवित्र त्रिमूर्ति- भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के बनाकलागी अनुष्ठान के कारण मंदिर 5 घंटे के लिए बंद रहेगा.  रिपोर्ट्स के अनुसार, बनाकलागी अनुष्ठान दत्ता मोहपात्रा सेवकों द्वारा शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान 12वीं सदी के इस पवित्र मंदिर में सार्वजनिक दर्शन 5 घंटे के लिए निलंबित रहेंगे. बनाकलागी अनुष्ठान पवित्र त्रिमूर्ति के द्वितीय भोग मंडप के समापन के बाद शुरू होगा. 

क्या है बनाकलागी अनुष्ठान?

बनाकलागी, जिसे ‘श्रीमुख श्रींगार’ के नाम से भी जाना जाता है, देवताओं का एक गोपनीय अनुष्ठान है. इस अनुष्ठान के दौरान सेवक देवताओं की मूर्तियों पर प्राकृतिक रंगों से नई रंगाई करते हैं, ताकि उनका मूल स्वरूप पुनःस्थापित हो सके. 

‘बनाका’ को विभिन्न प्राकृतिक रंगों जैसे हिंगुला, हरिताला, कस्तूरी, केसर और कैंथा के गोंद से तैयार किया जाता है, जिसे बाद में मूर्तियों पर लगाया जाता है.