रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि की बात को नकारते हुए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि है कि केवल दो-चार जिलों में ही दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, बाकी जिलों में सड़क दुर्घटना में कमी आई है. ऐसे में पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटना में वृद्धि की बात कहना सही नहीं है.

मंत्री साहू ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यातायात को लेकर लगातार जन जागरूकता का काम किया जा रहा है. वहीं दुर्घटना का केवल एक नहीं बल्कि अनेकों कारण हैं, इसमें तेज रफ्तार, शराब पीकर ड्रायविंग, यातायात नियमों का पालन नहीं करना, हेलमेट नहीं लगाना शामिल है.

उन्होंने कहा कि अलग-अलग एनजीओ, समूह और विभाग द्वारा लगातार लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. हर चौक-चौराहों में साइन बोर्ड लगा है, लेकिन लोग लापरवाही करते हैं, हेलमेट नहीं लगाते, शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, स्पीड लिमिट का कोई मायने नहीं होता. जल्दबाजी में गलत तरीके से ओवरटेक करने के साथ अन्य कई कारण हैं, जिससे दुर्घटना होती है.

मंत्री साहू ने बताया कि हाल ही में सड़क दुर्घटना को लेकर मीटिंग हुई है. ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित किया गया है. यातायात विभाग, पुलिस विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग सब मिलकर ब्लैक स्पॉट की समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं. जहाँ-जहाँ आवश्यकता है वहाँ काम किया जा रहा है. इसके अलावा सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है ऐसे समस्यों का उचित व्यवस्था करते हुए निराकरण करें.