अगर आपको भी नया-नया प्यार हुआ है तो अपने पार्टनर से बात करते वक्त आपको थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे नाजुक दौर में कम्यूनिकेशन में की गई आपकी छोटी सी भी गलती आपके रिश्ते को शुरूआत में ही खत्म कर सकती है. गलत तरीके से कम्यूनिकेशन से पार्टनर पर आपका गलत इंप्रेशन पड़ता है. तो चलिए, आपके नए-नए प्यार में आपको आपसी बातचीत के पलों में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए.

The Kapil Sharma Show को लेकर हुआ एक और नया चौकाने वाला खुलासा…

हर गर्लफ्रेंड चाहती है की उसका बॉयफ्रेंड ऐसी और ये बात जरूर करें

– किसी से भी अपने पार्टनर की तुलना करने की कोशिश न करें. जिन लोगों का रिलेशनशिप में दूसरा मौका होता है, ऐसे लोग अक्सर अपने एक्स पार्टनर से तुलना करने की गलती कर बैठते हैं. इस तरह का व्यवहार जाहिर तौर पर किसी को भी पसंद नहीं आ सकता.

– रिलेशनशिप के शुरूआत में एक दूसरे को जानने-समझने की खूब कोशिश की जाती है. ऐसे समय में हमेशा इस बात का ध्यान रखिए कि आप अपने बारे में बताते समय पूरी तरह से इमानदार रहें. किसी भी तरह का झूठ तब आपके रिश्ते में खटास ला सकता है जब आपके पार्टनर को वह सच्चाई किसी और से पता चलेगी.

– अक्सर रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के बारे में हर तरह की जानकारी रखने की कोशिश की जाती है. ऐसे में तमाम तरह के सवाल जैसे, कहां थे, क्या कर रहे थे, ये क्या है आदि आपके पार्टनर को नाराज कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि वही सवाल पूछें जिनका कोई मतलब हो.

– किसी भी तरह के नकारात्मक विचारों की बजाय अच्छी चीजों के बारे में ज्यादा बात करने की कोशिश करें. यह आपके बीच संबंधों को मधुर बनाने में आपकी मदद करेगा.

– अपने प्यार को बार-बार आजमाने से भी कई बार रिश्तों में खटास आनी शुरू हो जाती है. अपने प्यार को साबित करने के लिए अपनी हर बात मनवाना भी गलत होता है.