Pyramid Technoplast IPO: पिछले कुछ महीनों में प्राइमरी मार्केट में गतिविधियां बढ़ी हैं. इस बीच, पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव 18 अगस्त (शुक्रवार) को सदस्यता के लिए खुलेगा. आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी खास बातें…

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का आकार क्या है?
कंपनी इस आईपीओ के तहत 55 लाख नए शेयर जारी करेगी. वहीं, 37.2 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने इस IPO के जरिए 139-153 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.ओएफएस के तहत प्रमोटर क्रेडेंस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी 37.2 लाख शेयर बेचेगी.

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 151-166 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक न्यूनतम 90 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. इस तरह एक लॉट को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 14,940 रुपये की जरूरत पड़ेगी. इस आईपीओ के तहत 30 प्रतिशत शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होंगे. इसी तरह, 20 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 50 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे.

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ जीएमपी

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि गैर-सूचीबद्ध बाजार में पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का जीएमपी फिलहाल 24 रुपये है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुख सकारात्मक रह सकता है. पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. इसी तरह, बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

इस आईपीओ को 18 अगस्त से 22 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. शेयरों का आवंटन 25 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है. पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के शेयर 29 अगस्त तक पात्र शेयरधारकों के डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे. इस आईपीओ की लिस्टिंग 30 अगस्त, 2023 तक पूरा होने की संभावना है.

Disclaimer:आप निवेश करने से पहले अपने वित्तिय सलाहकार से सलाह जरूर ले लें (You must consult your financial advisor before investing).

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें