स्पोर्ट्स डेस्क. आर अश्विन टीम इंडिया के स्टार फिरकी गेंदबाजों में से एक हैं, लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में तो आर अश्विन टीम इंडिया में इन दिनों शामिल नहीं किए जाते लेकिन टेस्ट सीरीज में आज भी भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं. और टीम के लिए मैच विनर साबित होते हैं.

क्योंकि आर अश्विन की फिरकी गेंदबाजी आज भी बड़े बड़े बल्लेबाजों को छका देती है. और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आर अश्विन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि जब वो  14 से 15 साल के थे तो टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे थे, तभी उन्हें विरोधी टीम के सभी खिलाड़ियों ने घेर लिया था, और धमकी दी थी कि अगर वो फिर से इस टूर्नामेंट में खेलने आए तो वो मेरी उंगलियां काट देंगे.

आर अश्विन आगे कहते हैं कि वो हमें शायद फाइनल मैच खेलना था जब मैं बाहर निकला तो करीब चार से पांच  लड़के रॉयल एनफील्ड पर आए सभी लंबे चौड़े थे, उन्होंने मुझे कहा हमारे साथ चलो. जब मैंने उनसे पूंछा कि आप कौन हैं तो उन्होंने कहा तुम यहां मैच खेल रहे हो हम तुम्हे उठाने आए हैं. मुझे लगा वो मुझे पिक करने आए हैं, वो भी रॉयल एनफील्ड पर तो मैं उनके पीछे बैठ गया, और मेरे पीछे भी एक लड़का बैठ गया और मैं बीच में सैंडविच बन रहा था.

अश्विन आगे कहते हैं कि वहां से गाड़ी में बिठाकर उन्हें वो लोग एक टी स्टॉल में ले गए, चेन्नई में टी कल्चर बहुत लोकप्रिय है हर मैदान के बाहर एक टी शॉप मिलेगी इसके आसपास बेंच लगे होते हैं उन्होंने मुझे वहां बिठा दिया और कई दूसरे लड़कों को बुलाया और मुझसे कहा कि मैं डरूं नहीं. ये पूरा वाकया दिन में करीब साढ़े तीन चार बजे का समय था मैंने उनसे कहा कि मैच शुरू होने वाला है मुझे जाने दो तो उन्होंने कहा कि दरअसल हम विपक्षी टीम की तरफ से ही आए हैं, और तुम्हे खेलने से रोकना चाहते हैं। अगर तुम गए और खेले तो हम तुम्हारी उंगलियां काट देंगे.

गौरतलब कि आर अश्विन टीम इंडिया की टेस्ट टीम में हैं और अभी न्यूजीलैंड में हैं जहां वो न्यूजीलैंड के  खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.