शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी के बीजेपी में शामिल होने पर रार देखने को मिल रही है! दरअसल, BJP नेता अजय विश्नोई ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी है। उन्होंने दावा किया है कि नीलेश अवस्थी ने एक ऑडियो में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है।

अजय विश्नोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा – पाटन के पूर्व विधायक भाई नीलेश अवस्थी का भाजपा में स्वागत हैं। भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी है। आप सबका यह जानना भी जरूरी हैं कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए भाई नीलेश अवस्थी के कांग्रेस और भाजपा के बारे क्या विचार हैं!

कांग्रेस को झटके पर झटकाः एक पूर्व सांसद, दो पूर्व विधायक और बसपा का स्टार प्रचारक समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल

विश्नोई ने आगे लिखा कि एक ऑडियो भेज रहा हूं। 06 मिनिट के इस आडियो में नीलेश कांग्रेस के कमलनाथ से लेकर अन्य नेताओं को सुशोभित कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे कांग्रेस क्यों छोड़ रहे है। 3.30 मिनिट के बाद वे बता रहे हैं कि उनके भाजपा में आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं की। मां के साथ क्या हो जायेगा और भाजपा के कार्यकर्ता किसके…साथ लग जायेंगे।

Lok Sabha Election 2024: एमपी में कालाधन, ड्रग्स समेत 32 करोड़ की सामग्री जब्त, आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का खेल जारी है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को जबलपुर की पाटन विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक निलेश अवस्थी बीजेपी में शामिल हुए है। जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी में रार देखने को मिल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H