अभिषेक सेमर,तखतपुर. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तख़तपुर के खपरी में आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ होगा. किसानों को दो साल का बोनस एक साथ दिया जाएगा. ये कोई तोहफा नहीं, ये किसानों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो दो हजार पांच सौ रुपये धान की कीमत देगी.
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का सबसे अमीर राज्य है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता गरीब हो गई है. बीजेपी सरकार ने यहां की संपदा और फसल को बेच दिया है और किसानों को ठग लिया है.
राहुल गांधी ने नोटबन्दी को लेकर कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान में सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आ रही है और भाजपा की सरकार जा रही है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 60 हजार शिक्षक के पद खाली पड़ें हैं, आउटसोर्सिंग के कारण रोजगार किसी को नहीं मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार आएगी तो आउटसोर्सिंग बंद हो जाएगी और 60 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.