नई दिल्ली। आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

इस तरह से अब कांग्रेस में राहुल युग की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है. राहुल गांधी के लिए पहले सेट के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल, पुडुचेरी नारायण सामी, पूर्व दिल्ली सीएम शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा, कमलनाथ, मोहसिना किदवई, तरुण गोगोई और अशोक गहलोत प्रस्तावक बने.

बता दें कि नामांकन दाखिले की आज अंतिम तिथि थी. 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वैसे तो राहुल गांधी का निर्विरोध चुना जाना तय है. 11 तारीख को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है और उसी दिन अध्यक्ष पद के लिए नाम का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले मां सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की.

बता दें कि राहुल की मां सोनिया गांधी 1998 से कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभाल रही हैं. अब 19 साल के बाद पार्टी को अपना नया अध्यक्ष मिलेगा. माना जा रहा है कि बेटे राहुल ही उत्तराधिकारी बनेंगे.

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बताया कि और किसी ने अब तक नामांकन दाखिल नहीं किया है. इधर राहुल गांधी के रिश्तेदार शहजाद पूनावाला ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये इलेक्शन नहीं, बल्कि सिलेक्शन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल गुजरात में एक रैली के दौरान शहजाद की तारीफ भी की थी.