हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल राहुल गांधी 15 दिसंबर से पांच दिवसीय जर्मनी दौरे पर जा रहै हैं. और वे लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ही विदेश रवाना होंगे. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद कंगना रनौत ने बड़ी विवादित बात कह दी है. News Agency ANI से बात करते हुए BJP MP कंगना रनौत ने कहा, “मैं उनके (राहुल गांधी) के दौरों की कोई खबर नहीं रखती हूं, न ही उनके बारे में कोई न्यूज पढ़ती हूं. उनकी खबरें हमेशा बेकार ही होती हैं.”कंगना रनौत ने आगे कहा, “यह सबके लिए प्रत्यक्ष है कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) क्यों सिंगल डिजिट पर आ गई है. इस तरह के किरदार और चरित्र पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि उनके चरित्र में कोई ताकत नहीं है. इसलिए मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है.”

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ब्रिटेन इकाई के महासचिव विक्रम दुहन ने बताया कि गांधी की जर्मनी यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका पर बातचीत के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करेगी, साथ ही जर्मन विधायकों और प्रवासी भारतीयों के साथ विचारों और अवसरों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी।सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि राहुल गांधी जर्मनी की यात्रा पर आ रहे हैं. वो भारत की वैश्विक भूमिका को लेकर यहां बातचीत करेंगे. इसके अलावा, राहुल गांधी जर्मनी के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां विपक्ष ने एसआईआर, वोट चोरी और वंदे मातरम के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।राहुल के इस दौरे की टाइमिंग को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। 

इतना ही नहीं, राहुल गांधी जर्मनी में रहने वाले भारतीयों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. इस बात की पुष्टि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूके के महासचिव विक्रम दुहान ने की है. आईओसी ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष औसाफ खान ने कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता और संसद सदस्य राहुल गांधी जी का स्वागत करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो 17 दिसंबर, 2025 को बर्लिन में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे।’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m