नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के तहत कोविड बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. कहीं पर ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मरीजों की मौत हो रही है, तो कहीं कुछ लोगों को अस्पतालों में बेड ही नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोविड के अप्रत्याशित संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ : ऑक्सीजन की किल्लत से वेंटिलेटर पर आए उद्योग, उत्पादन ठप्प होने के हालात, तीन लाख श्रमिकों के सामने गहरा सकता है रोजगार का संकट

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस अप्रत्याशित संकट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन मौतें ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की वजह से हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें: केंद्र की दर पर राज्यों को भी टीका उपलब्ध कराएं, मुख्यमंत्री बघेल ने समीक्षा बैठक में पीएम मोदी से किया अनुरोध

ऑक्सीजन कमी पर भारत सरकार जिम्मेदार

एक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि कोरोना से मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की वजह से बहुत सी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार! ये आपकी वजह से हो रहा है.

मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के तहत लोगों के फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर हो रहा है, जिससे मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिर जा रहा है, इसलिए इस बार मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत ज्यादा पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ : ऑक्सीजन की किल्लत से वेंटिलेटर पर आए उद्योग, उत्पादन ठप्प होने के हालात, तीन लाख श्रमिकों के सामने गहरा सकता है रोजगार का संकट

महाराष्ट्र, दिल्ली में कोरोना से हालात बद से बदतर

पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों के अस्पतालों के सामने ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाइयों की कमी का संकट खड़ा हो गया है. कई अस्पताल लगातार ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह ही दिल्ली के टॉप अस्पतालों में से एक सर गंगाराम अस्पताल ने बताया है कि 24 घंटों के भीतर उनके 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है.

राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हैं

इसके अलावा राहुल गांधी भी कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह होम आइसोलेट हैं. डॉक्टर्स के बताए मुताबिक मेडिसिन ले रहे हैं. राहुल गांधी देश में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मोदी सरकार को लगातार आइना दिखा रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन और अन्य मेडिसिन मिल सके.

 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें