नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए गए कथित विवादित भाषण का भाजपा लगातार विरोध कर रही है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. जेपी नड्डा ने कहा, राहुल गांधी निर्वाचित बहुमत वाली सरकार और 130 करोड़ भारतीयों का अपमान कर रहे हैं. यह देशद्रोहियों को मजबूत नहीं तो क्या है? विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और यूरोप और अमेरिका को इसमें दखल देना चाहिए. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है?
जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अब देश विरोधी गतिविधियों का हिस्सा बन चुकी है. राहुल गांधी अब इस राष्ट्रविरोधी टूलकिट का परमानेंट हिस्सा बन गए हैं. ऐसे समय में जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और यहां जी20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट (toolkit) का एक परमानेंट हिस्सा बन गए हैं.
Read More: अडाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी बनने तक संसद में गतिरोध जारी रहेगा: आम आदमी पार्टी
जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. आजादी के बाद से भारत के इतिहास में, यहां तक कि सबसे कठिन समय में भी भारत के किसी भी नेता ने कभी भी विदेशी शक्तियों से भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील नहीं की. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसी दूसरे देश द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की मांग करना, भारत की संप्रभुता पर हमला है. मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं कि यूरोप और अमेरिका को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए उकसाने के पीछे उनकी क्या मंशा है.
Read More: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित
विदेशी षड्यंत्रकारियों से मिली भगत करके आप भारत की आर्थिक घेरेबंदी और सामरिक घेरेबंदी करवाने का प्रयास कर रहे हैं. स्वतंत्र भारत के इतिहास में विसम से विसम स्थिति में भी आजतक देश के किसी भी बड़े नेता ने विदेश में जाकर विदेशी ताकतों से भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की आवाहन नहीं की है. जेपी नड्डा ने आगे कहा, राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने का जो पाप किया है, इसके लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी ही होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक