रायपुर. सांसद राहुल गांधी आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में लगाए गए बस्तर के कॉफी स्टॉल पर पहुंचकर कॉफी का स्वाद लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ थे.

वहीं राहुल गांधी ने बस्तर में हो रहे कॉफी उत्पादन के तरीके और उसके स्वाद की प्रशंसा की. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंतरराष्ट्रीय कॉफी ब्रांड्स (बड़ी कंपनियों) के साथ बस्तरिया कॉफी का एमओयू करने का सुझाव भी दिया.

बता दें कि बस्तर के दरभा ब्लॉक के दरभा, ककालगुर और डिलमिली गांव के क्षेत्र अंतर्गत हजारों एकड़ में कॉफी की खेती की जा रही है. इससे वहां के वनवासी-कृषकों को लाखों का मुनाफा हो रहा है. कॉफी की खेती से एक साल में प्रति एकड़ में लगभग 30 से 40 हजार रुपए का फायदा हो रहा है. बस्तर में जलवायु की अनुकूलता को देखते हुए लगभग 3 हजार एकड़ में कॉफी की खेती की जा रही है. बस्तर के काफी की चर्चा अब विदेशों में भी हो रही है. वर्तमान में इसका 8 देशों में निर्यात हो रहा है. आने वाले 60 सालों की कार्ययोजना से किसानों को इसका बहुत लाभ मिलेगा.

सांसद राहुल गांधी ने कोंड़ागांव जिले में कोंडानार ब्रांडिंग तीखुर से बनाए गए व्यंजनों, शेक और हलवे का का भी स्वाद चखा और फूड प्रोडक्ट्स की तारीफ की.

इसे भी पढ़ेंः photos : सीएम भूपेश बघेल के बेटे और बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे राहुल गांधी, दिल्ली के लिए हुए रवाना