कुंदन कुमार, पटना। 17 अगस्त से शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज समापन होना है। समापन समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट कांग्रेस नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। इसके बाद राहुल गांधी गांधी मैदान के लिए रवाना हो गए, जहां वे तेजस्वी यादव सहित अन्य सहयोगी दलों के नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वही से रोड शो शुरू होगा।
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, रंजन गोगोई समेत अन्य नेता पटना पहुंचे हैं।
यात्रा का शेड्यूल
वोटर अधिकार यात्रा का समापन समारोह पटना के गांधी मैदान से शुरू होगा, जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य सहयोगी दलों के नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
इसके बाद एक पैदल मार्च शुरू होगा जो गांधी मैदान से निकलकर एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, नेहरू पथ, आयकर गोलंबर होते हुए हाईकोर्ट के निकट बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पार्क पहुंचेगा। वहां नेता बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही यात्रा का औपचारिक समापन हो जाएगा।
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर
साइबर पुलिस उपाधीक्षक नीतीश चंद्र धारिया ने महागठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के बारे में कहा कि, हम सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हैं, ताकि ऐसी कोई खबर ना फैले, जिससे लोग गुमराह हो…पटना में हर जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे केवल सत्यापित खबरों पर ही भरोसा करें। अगर कोई बात भ्रामक लगे, तो पहले उसकी पुष्टि कर लें। किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले उसे एक-दो जगहों से सत्यापित कर लें, उसके बाद ही उस पर कोई फैसला लें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें