हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम इंदौर पहुंची, जहां राहुल गांधी ने राजबाड़ा पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि जो काम चाइना की सेना नही कर सकती, वो काम नोटबंदी ने कर दिया। रोजगार की रीढ़ हड्डी छोटे व्यापारी, किसान होते हैं। ये लोग युवाओं को रोजगार देते हैं, लेकिन सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया। इन दोनों पॉलिसियों ने देश को कमजोर कर दिया। इसका सिर्फ दो-तीन लोगों को फायदा हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा कि आज किसनों की बात करो, मजदूरों की बात करो तो बीजेपी के लोग ध्यान भटकने की कोशिश करते हैं। मीडिया पर लगाम लगा दी गई है। आप घर में टीवी देखोगे तो हर दूसरे चैनल पर मोदी जी दिख जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, मैं कन्याकुमारी से इंदौर तक 2 हजार किलोमीटर से ज्यादा चला हुं। इन 80 दिनों में हजारों माता-बहनों से बात की। उनसे पूछता हूं कि पढ़ाई में कितने पैसे खर्च किए, वो बताते हैं कि लाखों खर्च करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा है। इंजीनियरिग करके मजदूरी करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, आपका पैसा हिंदुस्तान के दो अरब पतियों की जेब में डाला जा रहा है।
महंगाई को लेकर सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा, आज महंगाई आसमान छू रही है। यूपीए की सरकार में गैस सिलेंडर 400 रूपए था। आज गैस के दाम बताने के लिए तीसरे हाथ की जरूरत होती है। यूपीए की सरकार में पेट्रोल का रेट 50 रुपए था, आज 107 रुपए हो गया है।
देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो
राहुल गांधी कहा कि मैं चाहता हूं कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो। मेरा यह सपना भी है। जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तब हम इंदौर में शिकागों से बड़ा एयरपोर्ट बनाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
,