रायपुर. कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 2019 के विधानसभा और आम चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी के अक्टूबर में छत्तीसगढ़ दौरे रहेंगे और यहां विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण और तैयारियों के संबंध में चर्चा करेंगे. भूपेश ने कहा कि राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद  टिकट वितरण की सारी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में हो रही है. जिसमें कार्यकर्ता की पसंद को महत्व दिया जाएगा, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य जिलों से लेकर ब्लॉक तक जाकर रायशुमारी कर रहे है.  स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भुवनेश्वर कलिता कल वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक विधायको से भी चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की बैठक बुला कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की. इस बैठक में उन्होंने कई अहम फैसले लिए.

वहीं अगले माह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जांजगीर-चांपा जिले से अपनी बस यात्रा की औपचारिक शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी का यह दौरा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहल गांधी के निर्देशासनुसार कांग्रेस देश के हर राज्यों तक पहुंचकर लोगों की जरूरतों और मांगों को अपने मेनीफेस्टो में शामिल करने का प्रयास कर रही है. इसी तर्ज पर विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों की जरूरतें पूछी जा रही हैं.