दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने नोटबंदी, GST और बेरोजगारी के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि बिहार के युवाओं के पास रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि तरफ नोटबंदी ने बिहार के छोटे-छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया, गलत GST लागू किया गया और फिर 5-6 साल बाद कहा जाता है कि दिवाली का तोहफा मिलेगा, GST कम करेंगे। बिहार के युवाओं से आप कहते हैं कि हमने आपको कम दाम पर डेटा दिया, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया कि वे 24 घंटे इंस्टाग्राम पर इसलिए हैं क्योंकि उन्हें नौकरी नहीं मिली।

बिहार के युवा बाकी प्रदेशों को बनाते हैं, लेकिन बिहार में विकास क्यों नहीं?

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा देश के अन्य राज्यों में बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं- सड़कें, फ्लाईओवर, पुल और इमारतें बनाते हैं, लेकिन अपने प्रदेश में ऐसा अवसर उन्हें नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सड़क बनती है, फ्लाईओवर बनता है, पुल बनता है या कोई इमारत बनती है तो उसमें बिहार के युवाओं का हाथ होता है। आप लोगों में क्षमता और ऊर्जा है, आप बाकी प्रदेशों को बनाते हैं, लेकिन ये काम आप बिहार में क्यों नहीं कर पा रहे हैं?

उन्होंने राज्य सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली पर भी सवाल उठाया और कहा कि 20 साल से आपकी सरकार झूठे वादे करती रही, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य की प्रणाली पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। बिहार के युवाओं को अब बदलाव चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी। हमारी सरकार बिहार को विकास की पटरी पर लाएगी। इसमें हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान होगा। हमने अतिपिछड़ा वर्ग के लिए एक ‘स्पेशल मेनिफेस्टो’ बनाया है, जिसे हम लागू करेंगे।

पीएम मोदी ट्रंप से डरते हैं

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ट्रंप से डरते हैं। ट्रंप ने 50 बार कहा कि उसने नरेंद्र मोदी को डराकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया है, लेकिन मोदी जी के मुंह से ‘चूं’ तक नहीं निकला। ट्रंप हर दिन, अलग-अलग देशों में जाकर नरेंद्र मोदी का अपमान कर रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक बार नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहा है। नरेंद्र मोदी में कुछ कहने का दम ही नहीं है। ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता। 1971 की लड़ाई में इंदिरा गांधी जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से साफ कह दिया था- हम आपसे नहीं डरते- प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार में SIR के बाद महिला वोटरों की संख्या में आई भारी कमी, 22.74 लाख महिलाओं का नाम कटा