भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश में तूफानी चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाकर प्रचार अभियान का रोड प्लान सेट किया.
गुजरात मे राहुल गांधी सोमनाथ गए थे, यहां मध्यप्रदेश में वह ओंकारेश्वर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। उनका यह दौरा सितंबर से शुरू होगा। ओंकारेश्वर में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी एक बस में सवार होकर प्रदेशभर में घूमेंगे और इस दौरान जगह जगह कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं करेंगे। इस बस को राहुल गांधी के हिसाब से मोडिफाई किया जाएगा।
माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने अधिकांश उम्मीदवारों की घोषणा राहुल गांधी के रोड शो से पहले कर देगी। राहुल गांधी के साथ आज हुई बैठक में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बाबरिया, अजय सिंह और अरुण यादव भी मौजूद रहे। बैठक में बसपा, सपा और जीजीपी से गठबंधन तथा घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा की गई।