दिल्ली. महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे को लेकर पूरे देश का राजनीतिक तापमान गर्म है. लोकसभा का सत्र भी इसी को लेकर गर्म रहा. विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर रहा.

संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र में भाजपा के कारनामे के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष के अनोरध के बाद भी सांसदों का हंगामा शांत नहीं हुआ.

लोकसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि  महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है. ऐसे में सरकार से क्या सवाल किये जाएं लोकसभा में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की, विपक्ष ने कहा, संविधान की हत्या बंद करो.