नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मचे सियासी महासंग्राम के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया. इसके लिए बुधवार शाम 5 बजे तक विधायकों का शपथ ग्रहण होगा, और उसके बाद लाइव प्रसारण के साथ फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा.

बता दें कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया था. इस पर सोमवार को सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के बेंच ने फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया था. बुधवार को तीन जजों की बेंच ने जस्टिस रमन्ना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना ने फैसला सुनाया.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला देने से पहले तमाम पुराने प्रकरणों का हवाला देते हुए कहा कि विधायकों की शपथ नहीं हुई है. इसके लिए सबसे प्रोटेम स्पीकर का नियुक्ति के बाद वे ही विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गवर्नर करेंगे.